गावां में सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर गावां थाना में शांति समिति की बैठक थानेदार पिंटू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित गई। बैठक में उन्होंने कहा की सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ही सरस्वती पूजा मानने का निर्देश दिया। कहा कि सरस्वती पूजा मनाने पर कहीं से कोई रोक नहीं है, इसके लिए सरकार ने गाइडलाइन जारी कर दी है। सभी को गाइडलाइन के अनुसार पूजा का आयोजन करना है। किसी भी कीमत पर पूजा या विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। प्रखंड के सभी क्षेत्रों में भी यह नियम लागू रहेगी। मौके पर जीप सदस्य इमरान अंसारी, उपप्रमुख नवीन यादव, विजय यादव, अजय कुमार, बजरंगी पांडेय, सबदर अली, मनीष कुमार, भाकपा माले प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, कन्हाई राम, अयूब खां समेत कई लोग उपस्थित थे।










