राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रणधीर कुमार के गिरीडीह दौरे के दौरान पिंडरसोत स्थित वाई डी इंटरनेशनल स्कूल किड्स में डॉ रणधीर का स्कूल परिवार बच्चो द्वारा भव्य स्वागत किया गया । डॉ रणधीर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की के छोटे -छोटे बच्चे आप सभी देश के भविष्य हैं। आप खूब मेहनत कर आगे बढे मेहनत करें ,साफ सफ़ाई पर ध्यान दें एवं अपने माता -पिता व शिक्षकों का सम्मान करें। डॉ रणधीर कुमार ने विद्यालय के क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही अनिशा कुमारी,द्वितीय स्थान पर रहे प्रेम कुमार व तृतीय स्थान पर रही सृष्टि कुमारी एवम अनुशासन में उत्कृष्ट करने वाले सौरभ कुमार को मेडल देकर सम्मानित किया।
उक्त अवसर पर एन एच आर सी सी बी जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पांडेय, विद्यालय के निदेशक व सुकन्या राहत फाउंडेशन के अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा ,प्रधानाचार्य सुरेंद्र विश्वकर्मा,शिक्षक अयूब अंसारी,सरफ़राज़ अंसारी,गोविंद कुमार,पुरुषोत्तम कुमार,नीलम कुमारी,रुकसाना खातून व विद्यालय परिवार व सैकडो बच्चे उपस्थित थे।










