एनएमओपीएस गिरिडीह जिला इकाई की ओर से आगामी 26 जून को आहूत पेंशन जयघोष महासम्मेलन के सफल आयोजन को लेकर रविवार को नया परिसदन भवन में बैठक कर रणनीति तैयार की गई। इस बाबत जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि नई पेंशन योजना पूरी तरह से पूँजीपतियों के हितों को ध्यान में रखते हुए लाया गया है। इसके अबतक के सारे परिणाम कर्मचारी की सामाजिक सुरक्षा की दृष्टी से भयावह रहे हैं। इसी को लेकर पुरानी पेंशन की पुनर्स्थापना हेतु पूरे राज्य से हज़ारों की संख्या में कर्मचारी एवं पदाधिकारी राँची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में पेंशन जयघोष महासम्मेलन करने जा रहे हैं। इस महाआयोजन में झारखण्ड राज्य समेत कई अन्य प्रदेशों से भी लोग शिरकत करेगें। बताया गया कि वर्तमान राज्य सरकार ने वादा किया था की वे 2004 के बाद से झारखण्ड में सरकारी सेवा में नियुक्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल कर देंगे। लेकिन किए गए वादे ज्यों का त्यों बना हुआ है। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी हाल ही में दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ पहले ही इस योजना को बहाल कर चुकी है। साथ ही केन्द्र सरकार स्वयं इस बात को एक RTI के उत्तर में स्पष्ट कर चुकी है। मौके पर इम्तियाज अहमद,जोनल संगठन मंत्री महासंघ के अनूप कुमार सिन्हा ,संरक्षक घनश्याम गोस्वामी,ऋषिकांत सिंह,अवधेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।












