संवेदक संघ के अध्यक्ष विकास सिन्हा बुधवार को नगर निगम कार्यालय पहुँच कर बंदोबस्ती की दर में अप्रत्याशित वृद्धि किए जाने को लेकर प्रभारी मेयर प्रकाश सेठ को एक ज्ञापन सौपा।इस बाबत
संवेदक विकास सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह नगर निगम की ओर से 2022-23, 2023-24 दो वर्ष के लिए प्रवेश शुल्क, बस पड़ाव, नगर निगम बाजार, टेम्पो टॉल और सब्जी मार्केट की बंदोबस्ती को लेकर निविदा आमंत्रित की गई है l जिसमें बंदोबस्ती में शामिल होने वाले को कुल दो वर्षों के शुल्क की 25 प्रतिशत की राशि अग्रधन के रूप में मांगी गई है l जिसका समायोजन नगर निगम छह माह बाद करेगी l वहीं सफल डाक वक्ता से तय डाक का 50 प्रतिशत उसी दिन जमा करेगी l दो वर्षों की बंदोबस्ती में 75 प्रतिशत रकम का भुगतान एकसाथ कर पाना, नियम संगत नहीं है l पूर्व में किसी भी बंदोबस्ती में ऐसा नहीं हुआ है, साथ ही अन्य जिलों में भी ऐसा कोई नियम नहीं है l
उन्होंने मांग किया कि आमन्त्रित बंदोबस्ती को एक बार फिर संशोधित करने की कृपा करें l जिससे कि आम संवेदक भी बंदोबस्ती में शामिल हो सकें मौके पर रितेश पांडे ,शंकर यादव ,मोहम्मद शादाब , सोनू सिंह ,रणधीर सिंह,मौजूद थे।










