डीसी के निर्देश पर चला विशेष जांच अभियान
गिरिडीह जिले में उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश पर रविवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) संतोष कुमार के नेतृत्व में डुमरी और निमियाघाट जीटी रोड पर भारी और ओवरलोड वाहनों की व्यापक जांच अभियान चलाया गया।
डीसी ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई रविवार शाम 5 बजे शुरू हुई। जांच के दौरान कई वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम 1988 के प्रावधानों के उल्लंघन में पाया गया।
छह ओवरलोड ट्रक जब्त, ₹1.10 लाख का जुर्माना वसूला
निरीक्षण के दौरान 6 भारी वाहन ओवरलोडिंग और ओवरहाइट अपराध में दोषी पाए गए, जिन्हें तत्काल जब्त कर लिया गया। इन पर मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत ₹1,10,000 का जुर्माना लगाया गया।
डीटीओ ने बताया कि यह अभियान सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है, ताकि भविष्य में कोई भी वाहन चालक नियमों का उल्लंघन न करे।
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन आवश्यक: डीटीओ
इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने आमजनों को जागरूक करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें।
उन्होंने कहा, “अपने परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का सम्मान करें — हेलमेट व सीटबेल्ट पहनें, शराब पीकर वाहन न चलाएं और पैदल चलने वालों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार नियम विरुद्ध और गैर-जिम्मेदाराना ढंग से संचालित वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।












