पारसनाथ पहाड़ी के पास चला सर्च ऑपरेशन
गिरिडीह पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह एक विशेष अभियान चलाकर नक्सली ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और साहित्य बरामद किया।
यह अभियान पारसनाथ पहाड़ी के निकट जिरियोबेरा गांव के पास घने जंगल क्षेत्र में चलाया गया।
ऑपरेशन में सीआरपीएफ 154 बटालियन और गिरिडीह पुलिस की टीम शामिल थी। इसमें द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, एएसपी सुरजीत कुमार, 203 कोबरा के गौरव शर्मा, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, इंस्पेक्टर ओम प्रकाश वर्मा, हवलदार अनिल पासवान और सुरेश बेसरा सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
हथियार, गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद
पुलिस ने मौके से कई महत्वपूर्ण सामग्रियां बरामद की हैं, जिनमें शामिल हैं –
सेफ्टी फ्यूज 17 बंडल @10 मीटर प्रत्येक = 170 मीटर
इग्निटर सेट स्लीव्स = 261 नग
08 एमएम खाली खोखे = 03 नग
रबर स्टैम्प = 03 नग
पार्टी झंडे = 02 नग
खराब हो चुकी ऑफिस फाइलें और नक्सल साहित्य
एक नक्सली झंडा
इन बरामद सामग्रियों से यह संकेत मिलता है कि नक्सलियों ने इलाके में अपनी गतिविधियों को फिर से सक्रिय करने की कोशिश की थी।
पुलिस ने कहा — नक्सल गतिविधियों को नहीं होने देंगे मजबूत
थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि इस ऑपरेशन का उद्देश्य क्षेत्र में नक्सलियों की पुनर्सक्रियता पर अंकुश लगाना था। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे ताकि परसनाथ क्षेत्र को पूरी तरह नक्सलमुक्त बनाया जा सके।











