सरिया थाना क्षेत्र के लोकईया की रहने वाले मझली देवी सड़क हादसे में घायल हो गई।बुधवार को महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।जहां से इसे धनबाद रेफर कर दिया गया।बताया गया कि यह अपने पति के साथ गिरिडीह आ रही थी।इसी दौरान रास्ते में यह मोटरसाइकिल से गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गई। बताया कि लाला जी मुर्मू की पत्नी मंझली देवी केसर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी है।घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसे 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया भेजा।जहां प्राथमिक ऊपचार के बाद ईसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।










