बिरनी थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी के घर हथियार के बल पर हुई डकैती का गिरिडीह पुलिस ने उद्भेदन कर लिया गया है।शनिवार को पपरवाटांड़ कार्यालय में एसपी अमित रेणु नें इस बात की जानकारी दी।बताया गया कि पुलिस ने डकैती में शामिल दो अपराधीयों को दबोच लिया है जिसमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र से मोनू वर्मा और धनवार थाना क्षेत्र के संतोष कुमार यादव शामिल है।
मामले की जानकारी देते हुए गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने बताया कि 2 मार्च को बिरनी थाना क्षेत्र के माखमरगो चौक में एक व्यवसायी के घर पांच अपराधकर्मियों ने देशी कट्टे व अन्य हथियार के बल पर व्यवसायी व परिवार के अन्य सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान इनके पास से लूटे गए पैसों में से 18,575 रुपये, डकैती के पैसे से खरीद गया एक विवो मोबाइल बरामद किया गया है, साथ ही कांड में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया है।










