डुमरी थाना क्षेत्र के ससारखो की रहने वाली बुधनी देवी ने मंगलवार को थाना में आवेदन देकर कई लोगों पर इनके साथ मारपीट करने और लज्जा भंग करने का आरोप लगाया और उचित कार्रवाई की मांग की है। इन्होने यह भी कहा है कि घटना के दौरान इनके सोने के जेवर को भी छीन लिया गया है।












